राज्यपाल अनुसुइया उइके से डॉ. विनीत जोशी और कुलदीप सिंह ने की मुलाकात , कानून व्यवस्था की नवीनतम स्थिति से कराया अवगत
समग्र समाचार सेवा
इंफाल, 13जुलाई। अनुसुइया उइके से डॉ. विनीत जोशी, मुख्य सचिव और कुलदीप सिंह, सुरक्षा सलाहकार, मणिपुर ने मुलाकात की और राज्यपाल को कानून और व्यवस्था की नवीनतम स्थिति से अवगत कराया। राज्यपाल ने प्रदेश में यथाशीघ्र शांति और और सदभाव स्थापित करने के लिए हर संभव आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही सौहार्दपूर्ण बातचीत के माध्यम से शांति एवं सामान्य स्थिति स्थापित करने के तरीकों का पता लगाने के लिए निर्देशित किया।
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राहत शिविरों को निरीक्षण किया है। जो स्थिति पाई एवं लोगों ने जो अनुरोध किया है उसके अनुसार राहत शिविरों में रह रहे पीड़ितों का मानसिक तनाव कम करने के लिये योग करने की व्यवस्था, मनोरंजन के साधन, दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं -वस्त्र एवं राहत राशि प्रत्येक व्यक्ति को जो सरकार द्वारा 1000 के मान से स्वीकृत की है उसका शीघ्र भुगतान करें, दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने के लिये भी निर्देशित किया।
राज्यपाल ने कैम्पों के लिये गठित समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित कर समस्याओं का फीडबैक प्राप्त करने के लिए कहा। इस समय खेती किसानी का कार्य चल रहा है इसलिये किसानों को कार्य करने के लिये पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें। मेडिकल कॉलेजों के जो छात्र प्रभावित हो रहे हैं और अपने कालेज नहीं जा पा रहे हैं उन्हें अन्य कालेमें में सीटों की उपलब्धता के अनुसार समायोजित करने सीट ट्रान्सफर करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से संपर्क करें और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
राहत कैम्पों में पर्याप्त दवाओं, दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु कहा और यदि संभव हो तो व्यापारियों को संबंधित राहत शिविरों में वस्तुओं को बेचने के लिए निर्देशित किया जाए। विस्थापित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए और उनके लिए अस्थायी घरों के निर्माण में तेजी लाई जाए, साथ ही सरकार द्वारा घोषित पीड़ितों के लिए मुआवजा जारी करने की व्यवस्था की जाए, स्वायत्त जिला परिषद के सदस्यों को शांति एवं व्यवस्था कराने के लिये सहयोग करने के लिये सक्रिय किया जाए, स्थिति की निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा सकता है। “काम नहीं, वेतन नहीं“ के आदेश की समीक्षा करें और ऐसे कर्मचारी जो कि विपरीत स्थिति में कार्यस्थल पर नहीं जा सकते हैं उनके लिये वेतन एवं कार्य की व्यवस्था उनके लिये सुरक्षित स्थान पर करें। शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए भविष्य में राजनीतिक दलों, नागरिक सामाजिक संगठनों प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा बल के अधिकारियों की बैठक राजभवन में रखा जाए इसकी तैयारी करें।