हम पूरे देश में तेज, निर्बाध और ऊर्जा-कुशल गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं- नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 2,900 करोड़ रुपये की 3 एनएच परियोजनाओं का किया शिलान्यास
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 जुलाई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 3 एनएच परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 87 किलोमीटर है और कुल लागत 2,900 करोड़ रुपये है।
पहला उपक्रम एनएच-71 का नायडूपते-तुरपु कनुपुर खंड है, जिसकी लम्बाई 35 किलोमीटर है और इसे 1,399 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है। दूसरी परियोजना एनएच-516डब्ल्यू पर तुरपु कनुपुर के रास्ते चिल्लाकुरु क्रॉस-कृष्णापट्टनम पोर्ट साउथ गेट खंड है, जिसकी लम्बाई 36 किलोमीटर है और लागत 909 करोड़ रुपये है। तीसरी परियोजना में एनएच-516डब्ल्यू और एनएच-67 पर यूपुरु से कृष्णापट्टनम बंदरगाह तक समर्पित पोर्ट रोड का विस्तार शामिल है, जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर है और लागत मूल्य 610 करोड़ रुपये है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य कृष्णापट्टनम बंदरगाह तक निर्बाध और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करना है, जिससे नेल्लोर में राष्ट्रीय मास्टर प्लान स्थल, औद्योगिक स्थल और एसईजेड तक तेजी से पहुंचना संभव हो सकेगा। इसके अतिरिक्त, इन परियोजनाओं से तिरुपति स्थित श्री बालाजी मंदिर और श्रीकालहस्ती में शिव मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले भक्तों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हम पूरे देश में तेज, निर्बाध और ऊर्जा-कुशल गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ये परियोजनाएं श्रीहरिकोटा में नेलपट्टू पक्षी अभयारण्य और एसएचएआर जैसे लोकप्रिय आकर्षण स्थलों के साथ परिवहन सुविधा को बेहतर करके पर्यटन को बढ़ावा देंगी। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इससे रोजगार के पर्याप्त अवसरों के सृजन की उम्मीद है।
Live from Foundation stone laying ceremony of 3 NH projects worth ₹2,900 Cr in Tirupati, Andhra Pradesh. #PragatiKaHighway #GatiShakti https://t.co/USIOImOocl
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 13, 2023