सड़क पर आए मलबे को पार करते समय उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर पलटकर खाई में गिरा टैंपो

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून , 18जुलाई। मानसून के इस मौसम में पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर जारी है. इन इलाकों में भारी बारिश के चलते पहाड़ खिसकने यानी लैंड स्लाइड की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. कई ऐसी घटनाएं देखी जाती हैं, जब पहाड़ से मलवा सड़क पर आ जाता है और सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही अवरुद्ध हो जाती है. पहाड़ों से गिरने वाले मलवे की वजह से पहाड़ों में भारी नुकसान की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो प्रकृति की शक्ति को दर्शाता है.

ताजा घटना उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की है. यहां पहाड़ के ऊपर से मलबा बहकर सड़क पर आ गया. इस बीच एक टैंपों ड्राइवर मलबे के ऊपर चढ़कर सड़क पार करने की कोशिश करने लगा.इस कोशिश में उसा टैंपो मलबे में फंस गया, इसी दौरान सड़क के ऊबर से और मलबा आने लगा, जिसमें टैंपो पलटकर नीचे खाई में जा गिरा.

यह घटना उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर झर-झर गाड़ (झर-झर नाला) के पास की है. सड़क पर जमे मलबे को हटाने के लिए वहां जेसीबी को लगाया गया है.

उत्तरकाशी जिला डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर देवेंद्र पटवाल का कहना है, ‘जिले में भारी बारिश के चलते एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके चलते फिर से यह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं. मनेरी भली डैम के पास गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.