पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति के समक्ष परिचय पत्र किये प्रस्तुत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 जुलाई। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में चाड, बुरुंडी, फिनलैंड, अंगोला और इथियोपिया के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए। राष्ट्रपति के समक्ष अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में निम्‍नलिखित राजदूत शामिल रहे :

1. महामहिम डिल्ला लुसिएन, चाड गणराज्य की राजदूत

2. महामहिम ब्रिगेडियर जनरल अलॉयस बिज़िंदावी, बुरुंडी गणराज्य के राजदूत

3. महामहिम किम्मो लाहदेविर्ता, फिनलैंड गणराज्य के राजदूत

4. महामहिम क्लेमेंटे पेड्रो फ्रांसिस्को कैमेनहा, अंगोला गणराज्य के राजदूत

5. महामहिम डेमेके अतनाफू अंबुलो, इथियोपिया संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य के राजदूत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.