समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरू, 19जुलाई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जारी विपक्षी दलों की बैठक पर नया सियासी विवाद गहराता जा रहा है। खबर है कि दलों के नेताओं के स्वागत में आईएएस अधिकारियों को तैनात करने को लेकर कांग्रेस सरकार जनता दल सेक्युलर के निशाने पर आ गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक के सम्मान का ‘अंतिम संस्कार’ कर दिया।
सोमवार को कई विपक्षी दलों के बडे़ नेता दो दिवसीय मंथन करने राजधानी बेंगलुरु पहुंचे थे। उनके स्वागत में आईएएस अधिकारियों को तैनात करने पर जेडीएस ने कांग्रेस सरकार को घेरा है।
कुमारस्वामी ने स्वागत में लगे अधिकारियों की सूची भी जारी की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अन्य राज्यों से आ रहे नेताओं का स्वागत करने के लिए आईएएस अधिकारियों को भेजना गलत है।
उन्होंने कहा, ‘यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है, न ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। यह केवल राजनीतिक बैठक है। इन नेताओं के स्वागत में जिम्मेदार अधिकारियों को बेजने 6.5 कन्नड़ लोगों का अपमान है और यह बड़ी त्रासदी है।’
कुमारस्वामी की तरफ से जारी सूची में अंबु कुमार, केपी मोहन राज, वी पोन्नूराज, सी शिखा, एमटी रेजू, डॉक्टर त्रिलोक चंद्र केवी और विशाल आर समेत कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार के इस कदम को घमंड करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह आईएएस सेवा नियमों का उल्लंघन है। मुझे हैरानी है कि यह जानने के बाद भी अधिकारी इस काम के लिए कैसे तैयार हो गए कि नेताओं का स्वागत करने से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी।’ उन्होंने इस मामले में मुख्य सचिव से प्रतिक्रिया की मांग की है।