उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, करंट से 15 की मौत,कई घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून , 19 जुलाई। उत्तराखंड में बुधवार को ह्दयविदारक खबर सामने आई। यहां चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। यह ब्लास्ट अलकनंदा नदी के पास हुआ। मृतकों में एक दारोगा भी शामिल है। इसके बाद वहां करंट उतर आया। कई लोग इसकी चपेट में आ गए।

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा था। यहां कई मजदूर भी करंट लगने से घायल हो गए। बुधवार को जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे। चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.