समग्र समाचार सेवा
मुंबई , 20 जुलाई। स्टारडम पाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं। ऐसे में वह अपने लाइफस्टाइल से लेकर अपना नाम तक बदल लेते हैं। ऐसे में बात करेंगे उन 10 बॉलीवुड स्टार्स की जिन्होंने कामयाब होने के लिए अपने नाम और उनकी परिभाषा ही बदल दी…
1. दिलीप कुमार- मुहम्मद यूसुफ खान
2. मधुबाला – मुमताज जहां देहलवी
3.जयंत – जकारिया खान
4. मीना कुमारी – महजबीन बानो
5. अजीत – हामिद अली खान
6. निम्मी-नवाब बानो
7. जगदीप – सैयद इश्तियाक अहमद जाफ़री
8. श्यामा – खुर्शीद अख्तर
9. जॉनी वॉकर – बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी
10. रीना रॉय – सायरा अली