आयरलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम में होंगे कई बदलाव, अब यह धाकड़ खिलाड़ी सम्हालेगा टीम इंडिया की कमान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 22 जुलाई। भारत को अगले महीने अगस्त में आयरलैंड का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे को लेकर भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उनके वर्कलोड को देखते हुए आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. हार्दिक की जगह दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां मेहमान टीम अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे कैरेबियाई टीम से 27 जुलाई से 13 अगस्त तक तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी और 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी20 मैच खेलेगी.
आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट पांड्या को 50 ओवरों के प्रमुख मैचों के लिए तरोताजा रखना चाहता है जिसमें इस साल के अंत में एशिया कप और वनडे विश्व कप शामिल हैं.
सूर्यकुमार ने इस साल की शुरुआत में व्हाइट बॉल क्रिकेट में घरेलू सत्र के दौरान टीम इंडिया की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने कुछ महीने पहले ही आईपीएल 2023 में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी.
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी और फिर भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी जोकि 30 अगस्त से शुरू होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2 सितंबर को ग्रुप स्टेज मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.