समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जुलाई। गुरुवार को पीरमुछाला क्षेत्र बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लेने के लिए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने प्रकाश टावर, ब्लिस एवेन्यू, रॉयल एस्टेट, गांव किशनपुरा सहित पंचकूला बॉर्डर का दौरा किया।
जिक्रयोग है कि मंगलवार रात को क्षेत्र में पड़ी तेज बरसात के साथ-साथ पंचकूला प्रसाशन द्वारा क्षेत्र में बनाई जा रही पी.आर 7 रॉड के साथ घग्घर नदी की और से पंचकूला के सैक्टर 20 और 21 के लिए डाली जा रही बड़ी स्टॉर्म वॉटर लाइन के जरिए घग्घर नदी व पंचकूला शहर का सैकड़ों क्यूसिक लीटर पानी पीरमुछाला क्षेत्र में घुस आया था जिसकी वजह से क्षेत्र की दर्जनों सोसाइटियों में पानी भरने की वजह से लोग घरों में फस कर रह गए थे,
वहीं एक नौजवान की मौत भी हो गई थी जिसके बाद विधायक रंधावा ने नगर परिषद के अधिकारियों को क्षेत्र में राहत कार्य चलाने के आदेश दिए थे और प्रसाशन ने ट्रैक्टर ट्रालियां व फायर ब्रिगेड लगा लोगों को घरों से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा क्षेत्र में पंप लगा सोसाइटियों का पानी निकाला था।
गुरुवार को विधायक ने एसडीएम डेराबस्सी व सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पंचकूला बार्डर पर पंचकूला की ओर से पंजाब में छोड़े जा रहे पानी के स्थान का जायजा लिया और एसडीएम को पंचकूला प्रसाशन के उच्च अधिकारियों से बातकर इस समस्या का जल्द से जल्द हल करवाने के आदेश दिए। विधायक रंधावा ने कहा कि इस दौरान प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को राशन, पानी आदि बेहद जरूरी चीजें लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं ।
इस बीच समाज उनकी टीम के सदस्य भी अपना पूरा सहयोग दे रहें हैं और जरूरतमंदों को हर सहायता मुहैया करा रहें हैं। रंधावा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करवाया जाएगा और पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
विधायक ने कहा कि यह समस्या कोई एक दिन में उत्पन्न नहीं हुए हैं पिछले 20 सालों में राज करने वाले नेता जो कि बिल्डर थे ने इमारतें बनाते हुए पानी के कुदरती बहाव के बीच में दीवारें और इमारते खड़ी कर दी और फ्लैट बेच लोगों का जिंदगी भर की कमाई लूट उन्हें मुसीबतों में जूझने के लिए छोड़ दिया।
इस मौके विधायक रंधावा ने ब्लिस एवेन्यू में भरे पानी की वजह से करंट लगने से मरे 34 वर्षीय शिव शेटी के परिवार को मिल सांत्वना दी और मृतक की पत्नी व बच्ची की पढ़ाई से लेकर हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया।