पीएम ने किया ‘लाल डायरी’ का ज़िक्र, गहलोत बोले- प्रधानमंत्री को ‘लाल डायरी’ के बजाय ‘लाल टमाटर’ के बारे में बात करनी चाहिए
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जुलाई। आज राजस्थान के सीकर पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल डायरी को लेकर निशाना साधा. और कहा कि इस डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे. पीएम मोदी की इस बात पर अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी की ‘लाल डायरी’ की बातें एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री को ‘लाल डायरी’ के बजाय ‘लाल टमाटर’ के बारे में बात करनी चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि मैं ‘लाल डायरी’ के बारे में कुछ नहीं जानता, लेकिन मैं ‘लाल सिलेंडर’ के बारे में जानता हूं. इसने कहर बरपाया है, इसकी कीमत 1,150 रुपये है जोकि वास्तविक लूट है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का लाभ लेने वाले योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लोग भाजपा को लाल झंडे दिखाएंगे.
मुख्यमंत्री ने 36 लाख लाभार्थियों के खाते में 155 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल डायरी एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा और कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री को इसके बारे में बात करने के बजाय, लाल टमाटरों और लोगों के लाल चेहरों (महंगाई से नाराज) के बारे में बात करनी चाहिए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार का मतलब ‘लूट की दुकान’ और ‘झूठ का बाजार’ है. लूट की दुकान का नया उत्पाद ‘लाल डायरी’ है. यह आगामी चुनावों में कांग्रेस को खत्म कर देगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने आज सीकर बीजेपी की एक विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है.झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’. प्रधानमंत्री ने कहा कि कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है.ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है.
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का. पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थ. कांग्रेस भी वहीं कर रही है. UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है.