समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पिछले तीन वर्ष में देश की शिक्षा प्रणाली में आए बदलावों को रेखांकित करने के लिए कल से दो दिन का अखिल भारतीय शिक्षा समागम आयोजित किया जा रहा है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वीडियो संदेश में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समागम का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने लोगों से इसमें भाग लेने और देश के उज्जवल भविष्य के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा 29 जुलाई 2020 को की गई थी।