मौसम विभाग ने जारी किया देशभर के मौसम का हाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31जुलाई। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी, उत्‍तर पूर्वी और मध्‍य पूर्वी भारत में अगले तीन-चार दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्‍तरी ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में निम्‍न दबाव के कारण वर्षा होगी। मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, कोंकण और गोवा में भी सामान्‍य से भारी वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। इसके अतिरिक्‍त पश्चिमोत्‍तर भारत में सामान्‍य वर्षा की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्‍थान में आज कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में 3 अगस्‍त तक कहीं-कहीं सामान्‍य तो कुछ जगहों पर तेज वर्षा की संभावना है। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक वर्षा होगी।

विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्‍तर में असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ भागों, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कल से अत्यधिक वर्षा हो सकती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.