‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना की लाभार्थी महिलाओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिया धन्यवाद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक ट्वीट में बताया कि वे दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना के तहत पक्के मकान आवंटित किए गए लाभार्थियों द्वारा उन्हें लिखे गए पत्रों से अभिभूत हैं।

लाभार्थी महिलाओं ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र सौंपे। विदेश मंत्री उनसे मिलने आए थे। लाभार्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त की और उनके सपने को साकार करने और योजना के माध्यम से उनके जीवन को सुगम बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
“दिल्ली के कालकाजी की उन माताओं और बहनों के पत्रों को पाकर अभिभूत हूं, जिन्हें ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ स्कीम के तहत पक्के घर मिले हैं। विदेश मंत्री @DrSJaishankar जी जब वहां गए तो महिलाओं ने ये पत्र उन्हें सौंपे, जिनमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। वे बताती हैं कि कैसे इस स्कीम के जरिए उनका वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है और पूरे परिवार का जीवन आसान बना है। पत्रों के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार! हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए यूं ही प्रतिबद्ध होकर काम करती रहेगी।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.