समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अगस्त। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कल लगातार दूसरे दिन राजौरी जिले की बुद्धल तहसील के कोटेरंका क्षेत्र में गुंडा ख्वास और आसपास के इलाकों में आतंकवादियों की तलाश की। शनिवार को मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी का शव कल बरामद किया गया। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सेना, सी आर पी एफ, एस ओ जी तथा पुलिस की टीमें तलाश और खोज अभियान चला रही हैं। अब तक एक एके-47 राइफल, पांच मैगजीन, दो पिस्तौल, चार हथगोले, पाकिस्तान में बने कपड़े और दवाएं बरामद हुई हैं।
जम्मू क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कल शाम राजौरी में बताया कि आतंकवादियों के लगभग तीन समूह राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय हैं। प्रत्येक समूह में दो से तीन आतंकवादी शामिल हैं।