मणिपुर में जल्द उगेगा शांति का सूरज, पूरा देश आपके साथ- लोकसभा में बोले PM मोदी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मणिपुर  में जो कुछ भी हुआ वह अक्षम्य है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है और जल्द ही वहां शांति का सूरज उगेगा.

‘दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी.’ मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों को कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है…”

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के बयान का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, ‘मां भारती के बारे में जो कहा गया है, उससे देश को ठेस पहुंची…क्या सत्ता सुख के बिना नहीं जी सकते. क्या भाषा बोल रहे हैं? पता नहीं, कुछ लोग भारत मां की मृत्यु की कामना कर रहे हैं. ये लोग कभी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं, संविधान की हत्या की बात करते हैं. जो इनके मन में है, वही उनके कृत्य में सामने आ जाता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि विभाजन की विभीषिका सामने है. उन्होंने कहा, ‘मां भारती के तीन-तीन टुकड़े कर दिए गए. जब मां भारती की जंजीरों को तोड़ना था तो इन लोगों ने मां भारती की भुजाएं काट दीं. ये लोग किस मुंह से ऐसा बोलने की हिम्मत करते हैं… तुष्टीकरण की राजनीति के चलते वंदे मातरम गीत के टुकड़े कर दिए.’ मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे, कहने वालों को बढ़ावा देने के लिए पहुंच जाते हैं…सिलीगुड़ी गलियारा को अलग करने का सपना देने वालों का समर्थन करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का इतिहास मां भारती को छिन्न-भिन्न करने का रहा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में समस्याओं की एकमात्र जननी कांग्रेस है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.