समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. अधीर रंजन लोकसभा से तब तक के लिए सस्पेंड रहेंगे, जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ रिपोर्ट पेश नहीं करती. अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की तरफ से रखा गया था, जिसे गुरुवार को संसद में स्वीकार कर लिया गया.
अपने प्रस्ताव में, प्रह्लाद जोशी ने चौधरी पर संसदीय कार्यवाही के दौरान लगातार व्यवधान पैदा करने और यहां तक कि देश और उसकी छवि को अपमानित करने का आरोप लगाया. प्रस्ताव में कहा गया, ‘यह आदत बन गई है. बार-बार चेतावनी मिलने के बाद भी उन्होंने खुद में सुधार नहीं किया. वह अपनी बहसों में हमेशा बेबुनियाद आरोप लगाते हैं.’ वह देश और उसकी छवि को अपमानित करते हैं और कभी माफी नहीं मांगते.’
प्रह्लाद जोशी ने इस बात पर जोर डाला कि जब गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को लोकसभा में बोल रहे थे तब भी चौधरी ने ऐसा ही व्यवहार किया था. इसके बाद जोशी ने अधीर के मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया और मांग की कि समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपने तक अधीर को निलंबित किया जाए. प्रस्ताव को संसद द्वारा स्वीकार कर लिया गया.