प्रधानमंत्री ने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियोज में राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के लिए रिकी केज की, की सराहना
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियोज में भारत के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए 100-वाद्य यंत्रों के साथ ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा, द रॉयल फिलहार्मोनिक ऑर्केस्ट्रा का संचालन करने के लिए भारतीय संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज की सराहना की।
रिकी केज के ट्वीट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“अदभुत। यह हर भारतीय को निश्चित रूप से गौरवान्वित करेगा।”
Wonderful. It will certainly make every Indian proud. https://t.co/IDQZdCFpdQ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2023