केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई अनदेखी…एशिया कप टीम को पांच प्वॉइंट्स में समझें
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अगस्त। एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होना है. एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे थे. इसके अलावा 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दिया गया है. हालांकि इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की अनदेखी भी की गई है. एशिया कप टीम को हम इन पांच प्वॉइंट्स से समझते हैं.
श्रेयस अय्यर- केएल राहुल की वापसी
भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है. इन दोनों खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था. इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है. टीम इंडिया में लंबे समय से नंबर चार और नंबर पांच के बल्लेबाज को लेकर प्रयोग चल रहा था, मगर अब लगभग साफ हो गया कि केएल राहुल नंबर पांच के बल्लेबाज होंगे, वहीं चार नंबर के लिए श्रेयस अय्यर की दावेदारी होगी. हालांकि चार नंबर के लिए सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा भी टीम में शामिल हैं, मगर अय्यर की मौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों को अभी इंतजार करना होगा.
इन दिग्गज खिलाड़ियों की हुई अनदेखी
एशिया कप टीम में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अनदेखी की गई. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के रुप में रखा गया है. एशिया कप में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड्स शानदार है. इसके अलावा अश्विन और चहल की गिनती मैच विजेता प्लेयर के रुप में होती है, मगर टीम मैनजमेंट ने इन खिलाड़ियों पर अपना भरोसा नहीं जताया. शिखर धवन को टीम में जगह नहीं दिए जाने के सवाल पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित खराब खिलाड़ी नहीं है, शुभमन गिल और ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है, हमारे पास पहले से तीन ओपनर्स हैं और हमें 15 सदस्यीय टीम ही चुननी है.
टीम में इकलौता स्पेशलिस्ट स्पिनर
एशिया कप टीम में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. कुलदीप यादव ने पिछले कुछ मैचों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी. कुलदीप यादव के साथ-साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं, मगर दोनों खिलाड़ी बतौर ऑलरांउडर टीम के लिए खेलेंगे. युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है, मगर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि चहल बेहतरीन गेंदबाज है, मगर यह टीम कॉम्बिनेशन की बात है. अक्षर पटेल बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग भी कर सकते हैं. कुलदीप ने काफी प्रभावित किया है. वर्तमान में चहल की तुलना में कुलदीप यादव बेहतर गेंदबाज हैं और हम उनके साथ जा रहे हैं.
तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा
भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया गया है. टीम में पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह दी गई है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में वापसी की है और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में दोनों गेंदबाज सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ एशिया कप में मैदान में उतर सकती है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा