समग्र समाचार सेवा
जम्मू-कश्मीर, 23अगस्त। जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष की 62 दिनों की श्री अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा आज से अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह यात्रा निर्धारित समय 31 अगस्त से 8 दिन पहले ही समाप्त हो रही है।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया है कि श्रद्धालुओं की घटती संख्या और सीमा सड़क संगठन द्वारा यात्रा मार्ग की तत्काल मरम्मत और रखरखाव को देखते हुए यह यात्रा दोनों मार्गों से बंद रहेगी। लेकिन छड़ी मुबारक पारंपरिक पहलगाम मार्ग से 31 अगस्त को पहुंचेगी और इसी के साथ यह यात्रा संपन्न हो जाएगी।
इस वर्ष देशभर के करीब 4 लाख 40 हजार से अधिक श्रद्धालु बर्फ से बने शिवलिंग का दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे थे।