‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 17 लाख से अधिक पौधे लगाए गये: मीता राजीवलोचन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 23अगस्त। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत अब तक 17 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा 25 हजार से ज्यादा अमृत वाटिकायें बनाई गई हैं। यह जानकारी युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय में युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव मीता आर. लोचन ने भोपाल में दी।

उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत चार करोड़ से ज्यादा लोग पंच-प्राण की शपथ ले चुके हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि युवा इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

मीता राजीवलोचन ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश में संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली।

उन्होंने पंजाब बटालियन के शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा की माता निर्मला को भी सम्मानित किया। बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण सचिव पी. नरहरि सहित पीआईबी, दूरदर्शन, आकाशवाणी, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन और राज्य सरकार के कई अधिकारी उपस्थित थे।

अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन, राजीवलोचन ने ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के तहत उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया और परिसर में बनी अमृत वाटिका का उद्घाटन किया। उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय में प्रदर्शित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.