मंत्रिमंडल विस्तार में दक्षता, कुशलता और संतुलन समाहित : विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष ने नवागत मंत्रियों को दी शुभकामनाएं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 28अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंत्रिपरिषद के विस्तार में सम्मिलित किए गए गौरीशंकर बिसेन तथा राजेन्द्र शुक्ल को कैबिनेट मंत्री एवं राहुल लोधी को राज्य मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी कार्यकाल की कामना की है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में दक्षता, कुशलता और संतुलन समाहित है। मुझे आशा है कि मंत्रिमंडल के नए सदस्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की भाजपा सरकार की नीतियों के अनुरूप प्रदेश के चहुंमुखी विकास के पहिए को आगे बढ़ाएंगे। प्रदेश को आज तीन और कुशल एवं परिपक्व मंत्री मिले हैं, हम और तेजी से मध्यप्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जाने तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सुराज को पहुंचाने का काम करेंगे। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जनआकांक्षाओं को प्रामाणिकता के साथ पूर्ण करने में भी सफल होंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.