गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है, नूंह में सब कांग्रेस का किया धरा है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 अगस्त। नूंह हिंसा की गूंज आज हरियाणा विधानसभा में भी सुनाई दी। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने आज विधानसभा में कहा कि अब तक की जांच के आधार पर हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान के खिलाफ सबूत मिले हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में सब कांग्रेस का किया धरा है।

नूंह हिंसा घटना बहुत गलत हुई है। इसके बाद सदन दोबारा स्थगित कर दिया गया। नूंह हिंसा पर सदन में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष चर्चा की मांग पर अड़ गया जिसके बाद सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि साजिश हुई है तो इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए। अगर यह सोची समझी साजिश है तो जांच में जनता को पता चल जाएगा। वहीं भाजपा के विधायक सत्यप्रकाश ने कांग्रेस विधायक मामन खान के बयान प्याज के छिलके की तरह फोड़ देंगे को उठाया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.