‘आप अगर यह बताएंगे नहीं कि एजेंडा क्या है, ऐसे में आपकी मंशा क्या है ? यह तो खतरनाक बात है:अशोक गहलोत
समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 8 सिंतबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने संसद सत्र बुलाया है, लेकिन उसका एजेंडा पता नहीं है. सोनिया गांधी एजेंडे के बारे में पूछ रही हैं लेकिन सरकार बता नहीं रही है. उनके मन में क्या है, यह पता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आप अगर यह बताएंगे नहीं कि एजेंडा क्या है, ऐसे में आपकी मंशा क्या है ? यह तो खतरनाक बात है.
भाजपा खेल रही खतरनाक खेल
विपक्षी दलों के नए गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलांयस का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘जब से विपक्षी पार्टियों का गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ बना है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बोली बदल गई है. अब वे ‘INDIA’ और भारत के नाम पर नए विवाद पैदा कर रहे हैं.
गहलोत ने कहा, ‘भाजपा देश में खतरनाक खेल, खेल रही है देश का लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही है. अगर आप अपनी बात कह दो तो आप देशद्रोही हो. इन हालात को लेकर पूरे देश का बुद्धिजीवी, पत्रकार, साहित्यकार, लेखक अधिकांश लोग चिंतित हैं. देश के अंदर ईडी, आयकर, सीबीआई राज कर रही है. न्यायपालिका पर दबाव है. ऐसा खतरनाक खेल मैंने कभी नहीं देखा. पूरा देश चिंतित है. अगर देश को बचाना है तो सबको आगे आना पड़ेगा.’
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार के G-20 के भोज के निमंत्रण पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ को बदलकर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने पर कहा कि वे ‘प्रेसीडेंट ऑफ हिंदुस्तान’ लिख सकते थे. वे देश में बहुत खतरनाक खेल खेल रहे हैं. केंद्र में राजग की सरकार बनने के एक साल बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि देश में अघोषित आपातकाल का माहौल है. बाद में वो आरएसएस के दवाब में पीछे हट. वो एक संकेत था जिसे आप 9 साल से देख रहे हैं. कांग्रेस शासन काल में 1975 में आपातकाल लगाए जाने पर कहा कि वो एक सोच समझकर लिया गया फैसला था जिसे इंदिरा गांधी जी ने लिया था. आज भाजपा के लोग गुपचुप तरीके से राजनीति कर रही है. यह अघोषित आपातकाल है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि कांग्रेस सरकार अपनी नीतियों के कारण राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला कर लिया है.