अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्राइवेट पैसेंजर को बैठाकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया ड्राइवर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10सितंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 समिट को लेकर दो दिवसीय भारत यात्रा पर थे. अब वह अमेरिका के लिए वापस रवाना हो चुके हैं. केंद्र और दिल्ली की तरफ से सभी विदेशी महमानों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि, जो बाइडेन के काफिले की गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही की खबर सामने आई है. इसके चलते उसे सुरक्षा में तैनात जवानों ने हिरासत में ले लिया था.
दरअसल, इस ड्राइवर को बाइडेन के काफिले के लिए हायर किया गया था. इस कार पर होटल और प्रगति मैदान में एंट्री करने के लिए पास लगे हुए थे. बाइडेन के काफिले में शामिल होने का मतलब था कि कार इसके अलावा किसी और जगह नहीं जा सकती है, ड्राइवर को होटल ताज मान सिंह के बाहर से हिरासत में लिया गया.
ये ड्राइवर गाड़ी में प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था. एर्टिगा गाड़ी पर सिक्योरिटी से जुड़े तमाम स्टीकर लगे हुए थे. जो बाइडेन के काफिले के लिए कुछ गाड़िया अमेरिका से तो कुछ गाड़िया भारत से मुहैया कराई गई थीं. सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह एर्टिगा गाड़ी के इस ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया. इस गाड़ी को बाइडन के काफिले के साथ चलना था लेकिन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक करके ताज मांन सिंह ले गया.
कस्टमर ने उसे लोधी एस्टेट से लेने और होटल ताज मान सिंह में छोड़ने के लिए कहा. सुरक्षा कर्मचारियों के कर्मियों ने कस्टमर और ड्राइवर दोनों को हिरासत में लिया और दोनों से काफी देर तक पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया और कार को भी काफिले से हटा दिया गया. इसकी जगह दूसरी गाड़ी काफिले में शामिल की गई.