कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुई एप्पल की नई स्मार्टवॉच

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 सितंबर। आखिरकार एपल फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। एप्पल ने लाइव इवेंट में लेटेस्ट ऐपल वॉच Apple Watch Series 9 को पेश कर दिया है। आपको बता दें, लेटेस्ट एपल वॉच कई दमदार फीचर्स के साथ पेश हुई है।

एपल की ये स्मार्टवॉच काफी ज्यादा पॉवरफुल है। Apple Watch 9 Series की बैटरी लाइफ दमदार दी गई है। खूबियों की बात करें तो इस वॉच की मदद से आप चुटकी बजाते ही कॉल रिसीव कर सकेंगे।

खूबियों की बात करने तो Apple Watch 9 की मदद से आप फोटो क्लिक कर सकते हैं। आप इसकी मदद से Siri से खुद का हेल्थ डेटा मांग सकते हैं। आप Apple Watch 9 की मदद से अपने खोये हुए आईफोन को ढूंढ सकते हैं। Apple की लेटेस्ट वॉच में 30% बेहतर GPU और 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। Apple Watch 9 सीरीज में Edge to edge retina डिस्प्ले के साथ 2000nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जिसे 1nits तक कम किया जा सकता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने 100% रिसाइकल Watch स्ट्रैप बनाई है। लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच पुरानी स्मार्टवॉच से कई गुना फास्ट है। इसमें कंपनी ने S9 चिप दिया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो नई Apple Watch 9 सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक चल सकती है। स्मार्टवॉच बेहतर फाइंड माई फीचर्स के साथ लैस है।
Apple Watch Ultra 2 भी हुआ लॉन्च
एपल ने Apple Watch Ultra को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस, सिंगल चार्ज पर 36 घंटे और लो पॉवर पर 72 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। यह 100% कार्बन न्यूटरल है। Apple Watch Ultra 2 को आप पानी के अंदर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी ने इसमें अबतक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले दिया है। इसमें सबसे ज्यादा पॉवरफुल एस9 चिप दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 799 डॉलर रखी गई है। कंपनी ने नए Apple Watch Ultra को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें भी डबल टैप जैस्चर है।

Apple Watch SE हुआ लॉन्च
एपल वॉच अल्ट्रा 2 के अलावा एपल ने Apple Watch SE को पेश किया है। इसकी कीमत 249 डॉलर रखी गई है। एपल वॉच सीरीज 9 की कीमत 399 डॉलर और एपल वॉच अल्ट्रा 2 को 799 डॉलर में पेश किया है। यूजर्स इसे अभी से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.