समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 सितंबर। राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 समिट का आयोजन किया गया था. विदेश के तमाम नेता भारत पहुंचे और इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस समिट को सफल बनाने में दिल्ली पुलिस का अहम रोल रहा. यही वजह है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस के जवानों के साथ जश्न मनाएंगे और इसी हफ्ते उनके साथ डिनर भी
दिल्ली पुलिस के विभिन्न अधिकारियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि हाल ही में संपन्न जी-20 बैठक के दौरान विश्व नेताओं के काफिले का प्रबंधन करना सबसे कठिन काम था. यह इसलिए ज्यादा मुश्किल था क्योंकि इसमें विश्व के बड़े नेता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल थे. हालांकि, उनके काफीले में अमेरिकी हाई-टेक गाड़ियां भी शामिल थीं.
450 पुलिस के जवानों के साथ करेंगे डिनर
इस G20 बैठक में 28 देशों के प्रमुखों और 13 अंतर्राष्ट्रीय संगठन प्रमुखों ने भाग लिया. इनमें से ज्यादातर दिल्ली में बुलेट-प्रूफ कारों में घूम रहे थे. खतरे के आकलन के बाद वीआईपी नेताओं को बुलेट प्रूफ कारें मुहैया कराई गईं. दिल्ली में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए महीनों से दिल्ली की पुलिस मेहनत कर रही थी. हर छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखा गया था. अब इन्ही जवानों का शुक्रिया अदा करने के लिए पीएम मोदी करीब 450 जवानों के साथ डिनट कर सकते हैं.