केरल में निपाह वायरस ने मचाया आतंक, कोझिकोड में सभी प्रोटोकॉल लागू, भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मांगी एंटीबॉडी डोज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16सितंबर। केरल में निपाह वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से हुई 2 मरीजों की मौत के बाद सरकार अलर्ट मोड पर है. संक्रमण के चलते केरल के कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान 24 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं. इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि कोझिकोड में सभी निपाह प्रोटोकॉल लागू हैं और स्थिति को अच्छी तरह से प्रबंधित किया जा रहा है.

इससे पहले जॉर्ज ने कहा कि इस समय में संक्रमित व्यक्तियों की संपर्क सूची में 1,080 लोग हैं जबकि, 130 नए लोगों को सूची में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में 327 स्वास्थ्य कर्मी हैं. वहीं, अन्य जिलों में कुल 29 लोग निपाह वायरस से संक्रमित हैं. उन्होनें कहा कि संक्रमण में 22 मलप्पुरम से, एक वायनाड से और तीन-तीन कन्नूर और त्रिशूर से हैं. उन्होनें कहा कि, संपर्क सूची में लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि 30 अगस्त को मरने वाले व्यक्ति का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा 30 अगस्त को मरने वाले व्यक्ति के दाह संस्कार में शामिल होने वाले कम से कम 17 लोगों को भी अलग-अलग रखा गया है.

तो वहीं दूसरी तरफ केरल में बढ़ते निपाह वायरस के खात्मे को लेकर अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया से एंटीबॉडी डोज की मांग की है. इसकी मदद से केरल में बढ़ रहे मामलों पर रोक लग सकेगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत अब संक्रमित लोगों के इलाज के लिए एंटीबॉडी टीकों की 20 और शीशियां खरीदने के लिए तैयार है.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.