पीएम मोदी से जयशंकर और गृह मंत्री शाह से अजीत डोभाल ने की मुलाकात, हिला कनाडा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 सितंबर। खालिस्तान के मुद्दे पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भारत अपने कड़े रुख पर अडिग है. कनाडा विवाद पर बड़ी खबर आ रही है विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे हैं।
आज सुबह विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच संसद भवन में बातचीत हुई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों के बीच कनाडा से बढ़े तनाव पर बातचीत हुई है। इस मामले में भारत सरकार का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी चर्चा हुई है।
वहीं कनाडा से खालिस्तान विवाद जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि कनाडा के साथ हमारे अच्छे संबंध है, अगर सबूत हैं तो सबूत दिखाएं, वो बेजवजह रिश्ते खराब क्यों कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कनाडा के साथ जारी खालिस्तानी विवाद के बीच भारत का गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने NSA अजित डोवल के साथ बैठक बुलाई है. उनकी ये मुलाकात पार्लियामेंट स्थित ऑफिस में हो रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस मुलाकात में आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बात हो रही है।

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थकों को लेकर चल रही तनातनी के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है. दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स का हाथ है. इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच एक बैठक हुई. इससे पहले दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी अजीत डोभाल ने अपने समकक्षों के सामने खालिस्तान चरमपंथ का मुद्दा उठाया था।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.