समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26सितंबर। भारत के खिलाफ जब से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए हैं तब से वह घिरते जा रहे हैं. अब भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि आतंकवादियों को उत्तरी अमेरिकी देश में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है.
विदेश मंत्री अली साबरी ने आगे कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है. एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह उनकी टिप्पणियों से बिल्कुल हैरान नहीं हैं क्योंकि ट्रूडो पहले भी ऐसा कर चुके हैं. श्रीलंका के लिए भी ट्रूडो ने यही बात कही थी कि श्रीलंका में एक भयानक नरसंहार हुआ था, जो कि सरासर झूठ था. हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था.
दरअसल, 18 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो की तरफ से कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की घातक गोलीबारी में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. निज्जर भारत में एक नामित आतंकवादी था, जोकि 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर मारा गया था. हालांकि, भारत ने ट्रूडो के सभी आरोपों को बेतुका बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है.