समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर।केंद्र में सत्तारूढ़ NDA सरकार से लोहा लेने के लिए एकजुट विपक्ष ने INDIA नाम से गठबंधन बनाया. यह गठबंधन साल 2024 के लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कर रहा है. लेकिन अभी चुनाव बहुत दूर हैं और अभी से ही इस विपक्षी गठबंधन मतभेत दिखने लगे हैं. विशेषतौर पर बिहार में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है.
बिहार में विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव में सहमति नहीं बन पा रही है. लालू यादव की पार्टी RJD और नीतीश कुमार की पार्टी JDU, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर राज्य में सरकार भी चला रहे हैं, जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं.
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नतीश कुमार को इस गठबंधन में रहने के लिए कुछ सीटों की कुर्बानी देनी पड़ सकती है, जिसके लिए वह फिलहाल तैयार नहीं दिख रहे हैं. राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से फिलहाल 16 पर जेडीयू का कब्जा है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस के सांसद हैं.