रमेश बिधूड़ी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने उठाया यह कदम,एक दिन पहले ही भाजपा ने दी थी बड़ी जिम्मेदारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29सितंबर। बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर विवादों में घिरे BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विपक्ष और सत्तापक्ष के कई सांसदों की शिकायतों को प्रिविलेज कमेटी के पास भेज दिया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तरफ से यह कदम रमेश बिधूड़ी को एक दिन पहले पार्टी की तरफ से मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद उठाया गया है. मालूम हो कि BJP ने रमेश बिधूड़ी को एक दिन पहले ही राजस्थान के टोंक जिले में चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, ‘ओम बिरला जी का आभार, उन्होंने दानिश अली प्रकरण में लोकसभा सचिवालय की कमिटी को जांच का जिम्मा सौंपा. आज यह इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि लोकसभा में BJP का बहुमत है, नहीं तो पहले लोकसभा ने 2006 में RJD-JDU-congress का जूता व माईक मारपीट, 2012 में सोनिया गांधी जी के मारपीट मामले और 2014 में तेलंगाना बनने के समय हुई लड़ाई के मामलों में न समिति बनी न सजा हुई.

दूसरी तरफ, BJP सांसदों निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था. मीडिया सूत्रों के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को BJP सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है.

 

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.