समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 2अक्टूबर। जयपुर व्यापार महासंघ कार्यकारिणी की अत्यावश्यक मीटिंग में जयपुर में शनिवार को असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ बाज़ारों को इरादतन जबरन बंद करवाने ,तोड़फोड़ करने व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की घटनाओं की निंदा की गई व सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर प्रशासन से घटना में लिप्त तत्वों के खिलाफ अविलम्ब क़ानूनी कार्रवाई करते हुए इनको गिरफ़्तार करने की माँग की है ।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ,महामंत्री सुरेन्द्र बज ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जयपुर के परकोटे के कुछ बाज़ारों में जबरन बंद करवाने की घटनायें की गई उससे जयपुर के भाईचारे व धार्मिक सौहार्द की छवि को धक्का पहुँचा है ।व्यापार अनावश्यक रूप से प्रभावित हुए एक दिन में ही करोड़ों रूपये के व्यापार का नुक़सान हुआ । जयपुर के धार्मिक सौहार्द की छवि ख़राब न हो इसलिए इस छवि को नुक़सान पहुँचाने वाले तत्वों पर प्रशासन का अंकुश ज़रूरी है ।
शनिवार की हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त करने हेतु जयपुर के सभी प्रमुख बाज़ारों के पदाधिकारी जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा चौड़े रास्ते के रेस्टोरेंट में बुलाई गई अत्यावश्यक मीटिंग में उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों की राय थी कि यदि प्रशासन असामाजिक तत्वों को ये गिरफ़्तारी में विलंब करेगा तो व्यापारी अनिश्चितकालीन जयपुर बंद की घोषणा भी कर सकते हैं चोडा रास्ता से सोभागमल अग्रवाल त्रिपोलिया बाज़ार के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुप्ता इन्द्रा बाज़ार के अध्यक्ष कमल कुमार आसवानी रेलवे स्टेशन व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता पानीपेच बाज़ार व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल कपड़ा होलसेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश लोढ़ा आतिश मार्केट के अध्यक्ष भूपत राय काटेवाला, घोड़ा निकास रोड के अध्यक्ष गुलाब चंद श्रीमाल हवामहल बाज़ार के अध्यक्ष अतुल गांधी गोपीनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चाँदी की टकसाल रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चन्द हल्दीयो के रास्ते के महामंत्री राम प्रसाद कारोडीया व बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे