बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट : PM मोदी ने विपक्ष पर ‘जाति के आधार पर समाज को बांटने का लगाया आरोप ‘

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल , 3अक्टूबर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जाति के आधार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. वहीं, PM मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और छह दशकों तक देश को जाति के आधार पर विभाजित किया है. PM मोदी का यह बयान बिहार में नीतीश कुमार सरकार की तरफ से जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी होने के कुछ घंटों बाद आया है. कांग्रेस बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन का एक घटक है और उसने केंद्र में सत्ता में आने पर देश में जाति-आधारित जनगणना का वादा किया है.

’60 साल कोई कम नहीं होता’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2 दिन पहले मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो वह देश में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर अन्य पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए जाति-आधारित जनगणना करायेगी. PM मोदी ने कांग्रेस का नाम लिये बिना सवाल किया, ‘विकास विरोधी लोगों को देश ने छह दशक दिए थे, 60 साल कोई कम समय नहीं होता. अगर नौ साल में इतना काम हो सकता है तो 60 साल में कितना काम हो सकता था?’

प्रधानमंत्री ने इसे कांग्रेस की नाकामी बताते हुए कहा, ‘वो तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे आज भी वही खेल खेल रहे हैं. वो तब भी जात- पात के नाम पर समाज को बांटते थे, आज भी वही पाप कर रहे हैं.’ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वो पहले भी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार का गौरव गान करते थे, आज भी वही करने में अपना भविष्य देखते हैं. इसलिए उन्हें देश का गौरव गान पसंद नहीं आता है.’ प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे.

‘डबल इंजन’ सरकार पर लोगों का भरोसा
उन्होंने कहा कि एक दिन में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की ये परियोजनाएं ‘डबल इंजन’ सरकार (राज्य और केंद्र में सत्ता में भाजपा का संदर्भ) का परिणाम हैं. PM मोदी ने आरोप लगाया कि भाजपा विरोधी दलों को यह पसंद नहीं है कि आजकल वैश्विक मंचों पर देश की प्रशंसा की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया भारत का गौरव गान कर रही है. आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है, लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं और जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नजर नहीं आता है, उन्हें आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजना भी अच्छा नहीं लगता है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत 9 साल में 10वें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है, लेकिन विकास-विरोधी लोग ये सिद्ध करने में जुटे हैं कि ऐसा हुआ ही नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम हमारे हिंदुस्तान का होगा और इससे भी सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.’ PM मोदी ने कहा कि लोगों को ‘डबल इंजन’ की सरकार पर भरोसा है, क्योंकि इसने मध्य प्रदेश का ‘डबल-विकास’ सुनिश्चित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को ‘बीमारू’ श्रेणी से बाहर निकाला है और विकास के मामले में इसे देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल कराया है.

‘विपक्ष शासित राज्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष-शासित राज्यों में अपराध और भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है और कहा कि बुनियादी ढांचे और विभिन्न क्षेत्रों में विकास भाजपा-शासन की प्रमुख विशेषताएं हैं. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश का विकास वे लोग नहीं कर सकते जिनके पास न तो कोई सोच है न विकास का रोडमैप. इनका एक ही काम है, देश की प्रगति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत. अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भूल जाते हैं.’ मोदी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि मध्यप्रदेश देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हो. आपका एक वोट मध्य प्रदेश को देश में तीसरे नंबर पर ले जाएगा.’ उन्होंने कहा कि पहले गरीबों को घर के नाम पर सिर्फ चार दीवारें मिलती थीं, लेकिन उनकी सरकार में चीजें बदल गई हैं.

जातीय जनगणना में क्या?
जातीय जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कुल जनसंख्या का 63% हिस्सा पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की कुल जनसंख्या में से पिछड़ा वर्ग की आबादी तीन करोड़ 54 लाख 936 (3,54,63,936) है, जो कुल आबादी का 27.12% है. वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या चार करोड़ 70 लाख 80 हजार 514 है. यानी कुल आबादी का 36.01 फीसदी है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.