प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में मां दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री ने X पर एक संदेश में कहा, “बस्तर में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। उनसे छत्तीसगढ़ के अपने सभी परिवारजनों की उन्नति और खुशहाली की कामना की।”

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जाएंगे। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से राज्य में 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह करीब 11:20 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम मोदी यहां से दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लिया।

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला और शिलान्यास करेंगे। इसमें नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है। यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.