समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अक्टूबर। नॉर्थईस्ट राज्य सिक्किम में मंगलवार (3 अक्टूबर) देर रात बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. 102 लोग अब भी लापता और 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें सेना के कई जवान भी हैं. राज्य सरकार ने कई हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं. एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की तरफ से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सिक्किम में बाढ़ के कारण नेशनल हाईवे NH-10 भी बह गया. इसके चलते आवाजाही भी पूरी तरह से बांधित हो गई है.
सिक्किम में हालातों को देखते हुए सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इसे आपदा घोषित कर दिया है. सिक्किम सरकार की तरफ से लगातार लोगों को बाहर निकलने के लिए हिदायत दी जा रही है.सिक्किम में बादल फटने के बाद पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने अब तक 7 से 8 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया है. फिलहाल अन्य फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है.