समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अक्टूबर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश में आज जन आक्रोश रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है क्योंकि हमारा देश ऐसा था जिसका लोकतंत्र पड़ोसी देशों में सबसे मजबूत माना जाता था. संविधान लिखने वाले लोगों ने अपनी जान दी इस देश के लिए.
प्रियंका गांधी ने आज मध्यप्रदेश का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मोहनखेड़ा में जैन तीर्थ के दर्शन भी किए. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, ‘हमें अपने देश पर गर्व है, जिसके संविधान में लिखा है कि सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए. कांग्रेस सरकार ने पंचायतों को शक्ति देकर इस अधिकार को मजबूत बनाया. मैं आ रही थी तो मुझे युवाओं से बात की तो उनका कहना था कि राजा जा रहा है. अगर आप नेताओं को सुनते हैं और सभी एक बात ही कहते हैं ये आपके अनुभव से आपको महसूस करना होगा.’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, ‘इनकी सरकार में महंगाई बढ़ी है या नहीं, बेरोजगारी बढ़ी या नहीं, किसानों के लिए परेशानी हुई है या नहीं, 17000 किसानों ने आत्महत्या की है. किसी की बातों में न आइये, आप मेरी बात में भी न आइये, आप अपने अनुभव से फैसला लिजिए. लोकतंत्र हमारे संविधान में गढ़ा है, हमारे बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. संविधान में हमारे लिखा है कि सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए.’
प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता और नेता के बीच एक निष्ठा का रिश्ता बनता है. जैसा आपका और इंदिरा जी के साथ था. आज समय बदल गया है, बहुत सारे नेता आते हैं और अपनी बात रखते हैं. पीएम मोदी के भाषणों को भी हम सुनते हैं और मुझे आश्चर्य होता है कि जो हम बात कहते हैं वहीं वो बात कहते हैं. हम कहते हैं कि हमने विकास किया वो कहते हैं कि उन्होंने विकास किया, जब जो कहते हैं वो वही बात करते हैं.