समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,6अक्टूबर। सिंतबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले और प्रथमेश जावकर की पुरुष तीरंदाजी टीम को बधाई दी है।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“भारतीय तीरंदाजों का समग्र रूप से शानदार प्रदर्शन! कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष तीरंदाजी टीम पर गर्व है!
तीरंदाज अभिषेक, ओजस प्रवीण देवताले और प्रथमेश जावकर का हर स्तर पर शानदार प्रदर्शन रहा। निश्चित रूप से अद्भुत! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
Indian Archers all the way! Proud of our Men's Archery team for winning the Gold Medal in Compound event!@archer_abhishek, Ojas Pravin Deotale and Prathamesh Jawkar, it was a stellar performance all the way. Amazing indeed! Best wishes for their future endeavours. pic.twitter.com/SRPspchRi3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2023
प्रधानमंत्री ने स्क्वैश पुरुष एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए सौरव घोषाल की, की प्रशंसा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में स्क्वैश पुरुष एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सौरव घोषाल को बधाई दी है।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“स्क्वैश पुरुष एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए हमारे चैंपियन खिलाड़ी सौरव घोषाल को सलाम। खेल में उनके कौशल और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन ने ही इसे संभव बनाया। यह बेहतरीन सफलता उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अनुशासन का प्रमाण है।”
Hats off to our champion player @SauravGhosal for winning the Silver Medal in the Squash Men's Singles event. His fantastic display of skill and determination in the game made this possible. This podium finish is a testament to his unwavering commitment and discipline. pic.twitter.com/Hh5q4uoFPB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2023
प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए स्क्वैश मिश्रित युगल टीम की, की सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में स्क्वैश मिश्रित युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू को बधाई दी है।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हमारी स्क्वैश मिश्रित युगल टीम को बधाई। इस अभूतपूर्व जीत के लिए @DipikaPallikal और @sandhu_harinder को शुभकामनाएं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए भी उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
Kudos to our Squash Mixed Doubles team for clinching the Gold Medal at the Asian Games. Congratulations to @DipikaPallikal and @sandhu_harinder for this phenomenal victory. My best wishes to them for their future endeavours. pic.twitter.com/scvgSgD1lp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2023
प्रधानमंत्री ने फ्रीस्टाइल 53 किग्रा महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीतने के लिए अंतिम पंघाल को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में फ्रीस्टाइल 53 किग्रा महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीतने के लिए अंतिम पंघाल को बधाई दी है।
अपनी एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“फ्रीस्टाइल 53 किग्रा महिला कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अंतिम पंघाल को शुभकामनाएं। हमारे देश को आप पर गर्व है। इसी तरह से शानदार प्रदर्शन करती रहो, जिससे प्रेरणा मिलती रहे!”
Congratulations to @OlyAntim for clinching the Bronze Medal in Freestyle 53kg Women's Wrestling event. Our nation is proud of her. Keep shining, keep inspiring! pic.twitter.com/sLGGTHRI5b
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2023