यहां जानें कब और कहां देखें न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अक्टूबर। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच 13 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा. चेन्नई के इस पर भारत ने अपना पहला मैच खेला था जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था. वहीं बांग्लादेश की बात करें तो उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था. हालांकि अपने अगले मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों 137 रन से हार मिली थी. इस मैच में भले ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा हो लेकिन चेन्नई की पिच जो स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है तो ऐसे में शाकिब अल हसन की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने अच्छी बल्लेबाजी की है. इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में सेंचुरी लगाई थीं. वहीं विल यंग की नीदरलैंड्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी ने कीवी टीम की बल्लेबाजी की गहराई और विविधता की ओर इशारा करती है. मिशेल सैंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच विकेट लेकर यह दिखाया कि यह अनुभवी बाएं हाथ का स्पिनर भारतीय परिस्थितियों में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. वर्ल्ड कप में वह पारी में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने थे.

वहीं बांग्लादेश ने अफगानिस्तान पर तो आसानी से जीत हासिल की लेकिन इंग्लैंड के सामने टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. इंग्लैंड के खिलाफ उसने बोर्ड पर 364 रन टंगवा दिए और इसके जवाब में सिर्फ 227 रन ही बना सकी.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश New Zealand and Bangladesh का मैच 13 अक्टूबर 2023 भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. टॉस दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जो आप टीवी पर स्टार स्पोर्टस पर देख सकते है। इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच मोबाइल पर डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर मुफ्त में देखा जा सकता है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.