समग्र समाचार सेवा
पटना, 12अक्टूबर। बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. घायल हुए यात्रियों ने बताया कि हादसे के दौरान कैसा मंजर था. एक यात्री ने बताया कि वह एसी कोच में था. अचानक शोर सुनाई दिया. लोग चिल्ला रहे थे. कई लोग मेरे ऊपर गिरे. हादसे बाद चीफ-पुकार मच गई. एक महिला ने कहा कि हादसा काफी खौफनाक था. शुक्र यह कि हादसे में जान 4 ही लोगों की जान गई. फातिमा नामक एक महिला यात्री ने बताया कि ट्रेन हादसे के बाद सड़क पर अपने सामान के साथ पहुंच गई और हल्की चोट के बाद परिजनों के साथ कटिहार जा रही है. एक यात्री ने कहा कि कई लोग अपना सामान तक ट्रेन में छोड़कर निकल गए और अब GRP के लोग सामानों की रक्षा कर रहे हैं. एक यात्री ने बताया हादसे के दौरान कई लोग टॉयलेट में फंस गए. जबकि कुछ लोग सीट के नीचे आ गए.
मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आधी ट्रेन रघुनाथपुर रेल क्रॉसिंग के पहले पलट गई तो बांकी बोगी स्टेशन पर इंजन के साथ पहुंच गई.
मौके पर पहुंचे बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भयावह दृश्य है. यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है. यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिला अध्यक्ष को जानकारी दी. मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है.आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई. रेलवे की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं.जांच पड़ताल चल रही है.
सभी स्टेशनों पर कैटरिंग स्टाल चलाने के निर्देश
कई ट्रेनें कैंसिल होने और ट्रेन हादसे में फंसे लोगों के लिए रेलवे ने सभी स्टेशनों पर कैटरिंग स्टालों को चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
इसके अलावा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं. नई दिल्ली (NDLS) – 01123341074, 9717631960, आनंद विहार रेलवे स्टेशन (ANVT) 9717632791, और COMM/CNL DLI DIVISION- 9717633779. बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे बुधवार देर रात को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन हादसे में चार यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं. घायलों को बक्सर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.