समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की आज कोर्ट में पेशी हुई. उनकी ED हिरासत खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने उन्हें हिदायत भी दी कि वह कोर्ट में राजनीतिक बातें न करें, बल्कि सिर्फ अपने केस तक ही सीमित रहें. कोर्ट ने कहा अन्यथा आगे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हों.
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीन दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया था. कुल मिलाकर अब तक वह 8 दिन ED की रिमांड में बिता चुके हैं.
संजय सिंह के वकील ने बताया कि उन्हें डायबिटीज है और उन्हें कुछ दवाएं उपलब्ध करवाई जाएं. इसके अलावा कोर्ट ने उनकी ओर से कुछ किताबों की मांग को भी मान लिया गया. ED ने आज संजय सिंह की रिमांड की मांग नहीं की. संजय सिंह ने स्वयं ही कोर्ट में अपना पक्ष रखा. संजय सिंह ने कहा, मेरी कस्टडी इस आधार पर मांगी गई थी कि कई लोगों से सामना करना है. आप उनसे पूछिए कि कितने लोगों से आमना-सामना कराया?
संजय सिंह ने कोर्ट में कहा कि महज एक आदमी से उन्होंने कंफ्रंट कराया है. उन्होंने कहा, जांच के नाम पर जो सवाल पूछे गए, वो देख लीजिए. ये पूछ रहे हैं कि घरवालों को क्या पैसा दिया.