समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। यूपी और बिहार के कई जगहों में आज आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग की टीम आज सुबह से ही वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर और बिहार में सराफा कारबारी नारायण दास सराफा के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी गोल्ड व्यवसाय में टैक्स चोरी के मामले में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ और बनारस की टीम की संयुक्त छापेमारी की है. वहीं, गोरखपुर के हनी ज्वेलर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. घंटाघर स्थित सर्राफा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर ये रेड डाली गई है.
नारायण सर्राफा कारोबारी के कई ठिकानों पर IT रेड
बता दें नारायण दास सराफा वाराणसी के एक सोने के आभूषणों के प्रतिष्ठित व्यापारी है. वानाणसी के साथ -साथ लखनऊ समेत कानपुर में भी इनके कई शोरुम है. इनकम टैक्स की छापेमारी का कारण बताते हुए कहा है कि यह छापेमारी गोल्ड व्यवसाय में टैक्स चोरी के मामले में की गई है. उन्होंने कहा कि हमें व्यवसाय में टैक्स चोरी की इनपुट मिली थी, जिसके बाद हमने कार्यवाई की. इनकम टैक्स की टीम मंगलवार सुबह सबेरे नारायण दास सराफा के वाराणसी स्थित शोरूम पहुंची और दुकान की शटर गिराकर कार्यवाई कराना शुरु कर दिया.
राजस्थान और पंजाब में भी हो रही छापेमारी
वहीं, राजस्थान, पंजाब सहित देश के कई राज्यों में ईडी भी छापेमारी कर रही है. राजस्थान में करीब 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी कर रही है. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, डूंगरपुर, नागौर सहित अन्य जगहों पर सर्च की कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि जयपुर में रीट पेपर मामले को लेकर ईडी फिर से एक्टिव हो गई है. करीब दस लोकेशन पर ईडी की छापेमारी जारी है. इसके अलावा पंजाब के लुधियाना में पॉश फिरोज गांधी मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज का दफ्तर स्थित है, जहां ED ने आज सुबह-सुबह यहां पर रेड कर दी.