छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवीारों की तीसरी सूची, पंडरिया से भावना बोहरा को बनाया उम्मीदवार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पंडरिया, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जहां 30 नामों की पहली सूची जारी की। वहीं, बीजेपी ने अपने कैंडिडेट के नामों की तीसरी लिस्ट जारी की है। हालांकि इसमें एक ही कैंडिडेट के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने पंडरिया से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव के लिए पंडरिया सीट से भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाया है। बोहरा फिलहाल कबीरधाम की जिला पंचायत सदस्य है। इसके साथ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री हैं। इससे पहले जारी हुई दो सूचियों में पार्टी ने अपने 85 कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर चुकी थी। अब पार्टी के केवल 3 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना बाकी है।

बीजेपी ने अपनी दो लिस्ट जारी करते हुए प्रदेश में 4 सांसदों को विधायक चुनाव की टिकट है। पिछली दोनों लिस्ट में मिलाकर सरगुजा से सांसद और सेंट्रल मिनिस्टर रेणुका सिंह को भरतपुर- सोहनत से कैंडिडेट बनाया गया है। वहीं, रायगढ़ से सांसद गोमती साय को पत्थल गांव से टिकट दिया है। इसके अलावा बिलासपुर सांसद अरुण साव को लोरमी से कैंडिडेट बनाया है। ये फिलहाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी है। साथ ही सांसद विजय बघेल को पाटन से कैंडिडेट बनाया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.