प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेल 2022 में पुरुषों की गोला फेंक एफ 11 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मोनू घणघस को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में एशियाई पैरा खेल 2022 में पुरुषों की गोला फेंक एफ 11 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मोनू घणघस को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
”पुरुषों की गोला फेंक एफ11 स्पर्धा में मोनू घणघस ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। उनकी उपलब्धि वास्तव में प्रेरणादायक है। उनकी सारी मेहनत और समर्पण सार्थक रहा। भारत वास्तव में उत्साहित है।
Incredible Bronze by @GhangasMonu in Men's Shot put F11 event. His achievement is truly inspiring. All the hard work and dedication has paid off. India is truly elated. pic.twitter.com/VZN3L9mqZc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023