कल देश में मनाई जाएगी विजयदशमी, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा और कहानी?

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। हिंदू धर्म में विजयदशमी पर्व का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विजयदशमी पर्व के दिन भगवान श्री राम और माता दुर्गा की उपासना का विधान है. बता दें कि विजयदशमी पर्व से जुड़े कई कथाएं प्रचलित हैं. इसमें रावण वध, महिषासुर वध और महाभारत से जुड़ी कथा भी बहुत प्रचलित है. इस दिन को उत्तर भारत में दशहरा, दक्षिण में विजयदशमी और पूर्व में दुर्गा उत्सव के नाम से जाना जाता है. इस विशेष दिन पर देशभर में रावण दहन किया जाता है. आइए जानते हैं, विजयदशमी पर्व से जुड़ी कुछ प्रचलित कथाएं.

श्री राम और रावण के बीच हुआ था युद्ध
रामायण कथा के अनुसार, लंका पति रावण ने भगवान श्री राम की पत्नी माता सीता का हरण कर श्री राम को युद्ध के लिए ललकारा था तब भगवान श्री राम ने वानर सेना के साथ मिलकर रावण और उसकी सेवा को युद्ध में पराजित किया था. जिस दिन रावण का वध हुआ उस दिन आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी. इसलिए देश भर में दशहरा या विजयदशमी के दिन रावण दहन किया जाता है.

इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर दैत्य का किया था वध
शास्त्रों के अनुसार, महिषासुर दैत्य ने ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर यह वरदान प्राप्त किया था कि वह किसी भी देवता, पुरुष या जानवर के हाथों नहीं मरेगा. उसे केवल स्त्री के हाथों ही मृत्यु प्राप्त हो. यह वरदान पाकर महिषासुर ने स्वर्गलोक, धरती लोक और पाताल लोक में अपना वर्चस्व कायम कर लिया और सभी ओर अपना प्रकोप फैलने लगा. तब भगवान विष्णु के साथ-साथ सभी देवताओं की प्रार्थना से मां भगवती प्रकट हुईं और उन्होंने महिषासुर दैत्य का मर्दन किया. जिस दिन मां भगवती ने महिषासुर का वध किया, वह दिन भी आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी. इसी वजह से इस दिन को विजयदशमी के रूप में जाना जाता. है

अर्जुन और महाभारत से जुड़ी कथा
महाभारत से भी विजयदशमी पर्व का संबंध जोड़ा गया है. एक कथा के अनुसार, इसी दिन अर्जुन ने कौरवों की विशालकाय सेना को सुलाने के लिए सम्मोहन अस्त्र का प्रयोग किया था, जिससेमहाभारत में विजय प्राप्त करने में बहुत बड़ी सहायता मिली थी. एक मान्यता है कि अर्जुन का दूसरा नाम विजय भी था और दशमी तिथि के दिन यह अस्त्र प्रयोग करने के कारण, इस दिन को विजयदशमी के रूप में जाना जाने लगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.