समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबर। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इजरायली के राजदूत से मुलाकात की है। कंगना दिल्ली में इजरायली दूतावास में पहुंचकर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की। साथ ही इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अपना समर्थन दिया है।
जानकारी देते हुए कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन जी से बहुत भावपूर्ण मुलाकात हुई। आज पूरी दुनिया, ख़ासकर इज़राइल और भारत आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुँची, तो मुझे लगा कि इज़रायल एम्बेसी आकर उन लोगो से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।
जिस प्रकार से छोटे बच्चों को,महिलायों को निशाना बनाया जा रहा हैं यें दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख़िलाफ़ इस युद्ध में इज़रायल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फ़िल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की। @IsraelinIndia
Actor Kangana Ranaut met Israel's Ambassador to India, Naor Gilon at the Israeli Embassy in Delhi.
(Pic: Israel's Deputy head of mission to India Ohad Nakash Kaynar) pic.twitter.com/L6HuL7DnH8
— ANI (@ANI) October 25, 2023