पीएम नरेन्द्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बातचीत, पश्चिम एशिया की स्थिति और इसके व्यापक प्रभावों पर हुई चर्चा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति महामहिम अब्देल फतह अल-सिसी से टेलीफोन पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति और इस क्षेत्र एवं दुनिया पर इसके प्रभावों पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने आतंकवाद, हिंसा और आम नागरिकों के जीवन की क्षति के बारे में अपनी साझा चिंताएं व्यक्त कीं।
प्रधानमंत्री ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के दीर्घकालिक और सैद्धांतिक दृष्टिकोण को दोहराया।
प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत की विकास संबंधी साझेदारी और मानवीय सहायता पर प्रकाश डाला।
दोनों नेताओं ने शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता की सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।