छत्तीसगढ़ में बनी कांग्रेस सरकार तो मुफ्त होगी बिजली और LPG सिलिंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी- प्रियंका गांधी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सत्ताधारी कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी जीत का दंभ भर रही है. राज्य में दो फेज में वोटिंग होगी और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव प्रचार के बीच लोक लुभावन वादों का दौर भी जारी है. कांग्रेस ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगर उसकी सत्ता बरकरार रहती है तो राज्य में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और गैस सिलिंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया कि राज्य में पार्टी की सरकार बरकरार रहने पर ‘महतारी न्याय योजना’ लागू की जाएगी. इसके तहत प्रति सिलिंडर की रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ-साथ 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी. प्रियंका ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं, आम जनता और किसानों के लिए 8 घोषणाएं कीं.
क्या हैं प्रियंका की 8 घोषणाएं?1
उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों के लिए ‘महतारी न्याय योजना’ लागू करेंगे, प्रति सिलेंडर की रिफिल करने पर करने पर पांच सौ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. राज्य में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी. महिला स्व-सहायता समूहों के तथा सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे. आगामी वर्षों में 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी.’ प्रियंका ने घोषणा की, ‘राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायल होने पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर और कर्ज के ब्याज को माफ किया जाएगा तथा राज्य के किसानों से ‘तिवरा’ फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.’
प्रियंका ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जनता के कल्याण के लिए किए गए कामों की सराहना की और कहा कि मध्य प्रदेश की (भाजपा) सरकार के कारण वहां की जनता दुखी है. उन्होंने कहा, ‘वहां की सरकार ने 22,000 घोषणाएं कीं, लेकिन एक को भी पूरा नहीं किया, बल्कि 220 घोटाले कर दिए.’