समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 30अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है ,आतंकवादियों ने बाहरी लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज यानि सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के व्यक्ति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर जांच तेजी से शुरु कर दी है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुकेश सिंह को अपराह्न करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में गोली मारी गई. यह पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दूसरा आतंकवादी हमला है.
न्यूज़ एजेंसी भाषा के अनुसार श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने रविवार को एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, निरीक्षक मसरूर अहमद वानी को उस समय तीन गोली मारी गईं जब वह ईदगाह मैदान में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक्स ( पूर्व में टिट्वर ) पर कश्मीर जोन के आला अधिकारी ने जानकारी शेयर करते हए कहा आतंकवादी ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदुर पर गोलाबारी की जिसने बाद में दम तोड़ दिया . इसको देखते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
बीते 24 घंटों में दूसरा आतंकी हमला
इससे पहले भी कई बार प्रवासी मजदुरों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है. इस तरह की गतिविधियां पहले भी देखने को मिल चुकी है. पिछले 24 घंटों में यह दूसरा आतंकी हमला है .निरीक्षक (Inspector) मसरूर अहमद वानी को रविवार को क्रिकेट खेलते समय आतंकियों ने तीन गोला मार दी थी जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई थी .लगातार आतंकवादी हमलों के कारण सुरक्षा बलों ने पुलवामा और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में वाहनों और पैदल चलने वालों की जांच तेज़ कर दी है, पुलवामा और उसके आस -पास के क्षेत्रों में साथ ही शहर के एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर मोबाइल वाहन चौकियां स्थापित कर दी है