समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. कांग्रेस की इस लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर से टिकट दिया है. लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है. मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.
151 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है कांग्रेस
इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.