समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। राजस्थान में चुनाव की तैयारियों के बीच सचिन पायलट से जुड़ी एक खबर ने सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. दरअसल, सचिन पायलट और उनकी पत्नी सारा अब्दुल्ला का तलाक हो चुका है. इस खबर का खुलासा सचिन पायलट के चुनावी एफिडेविट से हुआ है. कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज ही (31 अक्टूबर) को टोंक विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है.
जनवरी 2004 में हुई थी शादी
सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए गए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है. मालूम हो कि सारा अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. बता दें कि सारा और सचिन ने 19 साल पहले जनवरी 2004 में शादी की थी.
सचिन पायलट ने कहा, ‘अब तो यह आम बात हो गई है. मुझे लगता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता-नेता इन बातों से डरने वाले नहीं हैं. मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बहुमत से पार्टी को लेकर आएंगे और सरकार बनाएंगे.’ नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान अनेक जगह उनका स्वागत किया. इस अवसर पर पायलट के साथ पूर्व मंत्री व विधायक रघु शर्मा, विधायक प्रशांत बैरवा व विधायक हरीश मीणा भी थे. पायलट इस समय टोंक से ही विधायक हैं. राज्य में विधानसभा की 200 सीट के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.